IPL Auction 2024: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये

newsrna.in

IPL Auction 2024: आईपीएल के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है। दुबई में होने वाली नीलामी के लिए 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेस्शन कराया है जिनमे 830 इंडियन खिलाडी भी शामिल है हालांकि ऑक्शन के लिए केवल 77 स्लॉट्स ही खाली है जिनमे 30 विदेशी खिलाडी शामिल होंगे।

इस सूची में कई बड़े खिलाडी भी शामिल है जिनमे हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन ,स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स आदि है। मगर इनके अलावा पांच प्लेयर ऐसे भी है जिनकी और तगड़ी बोली लग सकती है आइये जानते है कौनसे है वे खिलाडी….

IPL 2024
IPL Auction 2024: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये 10

इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये

1. रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाडी ने वर्ल्ड कप 2023 में सभी को बहुत प्रभावित किया है वर्ल्ड कप में इस 24 वर्षीय खिलाडी ने 10 मैचों में 578 रन बनाये जिनमे इनका स्ट्राइक रेट 106.44 का रहा। वही इन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया ये एक अच्छे स्पिन गेंदबाज भी है इस प्रकार ये आईपीएल में किसी भी टीम के लिए ये एक ऑल-राउंडर की भूमिका निभा सकते है इस खिलाडी की आईपीएल में बेस प्राइस 50 लाख है।



2. मिचेल स्टार्क: यह ऑस्ट्रेलिया के एक घातक गेंदबाज है इन्होंने 2014 के आईपीएल में पहेली बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेस्शन करवाया था तब RCB ने स्टार्क को 5 करोड़ में खरीदा था. RCB एक बार फिर इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है इस ऑक्शन में स्टार्क के बेस प्राइस 2 करोड़ रहेगी।

Mitchell Starc
IPL Auction 2024: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये 12



3. डेरिल मिचेल: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडीयों की सूची में ये न्यूजीलैंड का ये खिलाडी पाँचवें नंबर पर थे वर्ल्ड कप में इन्होने 111.02 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाये है। ये पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम के एक अच्छे बल्लेबाज है। मिचेल स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़ी अच्छी बल्लेबाजी करते है। इनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये है।

- Advertisement -
darryl mitchell
IPL Auction 2024: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये 13



4. गेराल्ड कोएत्जी: साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इस वर्ल्ड कप 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने 8 मैचों में 20 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इन्होने 8 ओवर का एक तगड़ा स्पैल डाला था। इसके अलावा अंतिम ओवर्स में अच्छे बल्लेबाजी यानी बड़े हिट्स भी लगाने की क्षमता है। इस कारण आईपीएल 2023 में इनकी तगड़ी बोली लग सकती है इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रहेगी।

Gerald Coetzee
IPL Auction 2024: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमें लुटा सकती है करोड़ो रुपये 14



5. ट्रेविस हेड: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार पारी खेली थी। इस खिलाडी को लेकर ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के बीच होड़ जरूर लगने वाली है वही हालिया में खेली गयी टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ भी इन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है ट्रैविस हेड की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रहेंगी।

Share This Article
Leave a comment