ICC Men’s T20 World Cup 2024 Schedule , Qualifiers Teams, Venue & Stadium

newsrna.in
ICC Men's T20 WOrld CUp 2024

T20 World Cup यह एक अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) टूर्नामेंट है जो पुरुषों की राष्ट्रीय टीमों द्वारा खेला जाता है जिसमें 20-20 ओवर का मैच होता है । जो एक द्विवार्षिक टूर्नामेंट है जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार किया जाता है।

Next World Cup – अगला T20 World Cup 2024 में 4 जून से 30 जून 2024 के मध्य खेला जाएगा , जिसका आयोजन वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया जायेगा।

T20 world cup संस्करण: 2024 मे आयोजित होने वाला T-20 सीरीज वर्ल्ड कप का 9वा संस्करण है जिसके लिए international Cricket Council (ICC) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है।

ICC Men's T20 WOrld CUp 2024
ICC Men’s T20 WOrld CUp 2024

2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)

World Cup NameT20 World 2024
विश्व कप का संस्करण 9 वा
क्रिकेट प्रारूपT20 अंतर्राष्ट्रीय
टूर्नामेंट प्रारूपग्रुप स्टेज और नॉकआउट
मेज़बान देश संयुक्त राज्य अमेरिका वेस्ट इंडीज
आयोजन की तिथि 4 से 30 जून 2024 तक
कुल टीमें 20 टीम
कुल मैच 55 मैच

ICC Men’s Cricket T20 World Cup 2023 Schedule

T20 World Cup Date : टूर्नामेंट 4 जून 2024 से 30 जून 2024 तक खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), वेस्टइंडीज सयुंक्त रूप से करेगा । यह पहला मौका है जब कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट यूएसए (USA) में आयोजित किया जायेगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दुनिया की 20 देशों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें T20 विश्व कप 2024 के लिए हिस्सा लेगी।

- Advertisement -

ICC Men’s T20 World Cup 2024 Qualifiers Team List

नीचे दी गई सारणी में आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 में लिखने वाली राष्ट्रीय टीम की नाम सूची है। T20 World Cup 2024 में हिस्सा लेने वाली कुल 20 टीम है जो निम्न प्रकार है :

1.अमेरिका
2.वेस्टइंडीज
3.ऑस्ट्रेलिया
4.इंग्लैंड
5.भारत
6.नीदरलैंड्स
7.न्यूजीलैंड
8.पाकिस्तान
9.साउथ अफ्रीका
10.श्रीलंका
11.अफगानिस्तान
12.बांग्लादेश
13.आयरलैंड
14.स्कॉटलैंड
15.पापुआ न्यू गिनी (
16.कनाडा (
17.नेपाल (
18.ओमान (
19. अभी तय नहीं हुआ ।
20. अभी तय नहीं हुआ ।

अतः 2024 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 18 टीमों की घोषणा आईसीसी (ICC) द्वारा कर दी गयी है. शेष दो टीमों की अभी घोषणा करना बाकी है.

ICC Men’s Cricket T20 World Cup 2023 Venue and Stadium 🏟️

वर्ष 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित होने वाले T20 विश्व कप के सभी वेन्यू और स्टेडियम की जानकारी नीचे सारणी में देख सकते है।

वेन्यूस्टेडियम नाम
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंसअर्नोसक्वीन पार्क, ओवल
त्रिनिदाद और टोबैगोवेले स्टेडियम
संयुक्त राज्य अमेरिकाग्रांड प्रेयरी स्टेडियम (टेक्सास)
संयुक्त राज्य अमेरिकासेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (फ्लोरिडा
संयुक्त राज्य अमेरिकाआइजनहावर पार्क स्टेडियम (न्यूयॉर्क)
बारबाडोसकेंसिंग्टन, ओवल
सेंट लूसियाडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड
डोमिनिकाविंडसर पार्क
गुयानाप्रोविडेंस स्टेडियम
एंटीगुआ और बारबूडासर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम

T20 World Cup 2024 Group

ICC T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी T20 विश्व कप में कुल 20 टीमों को चार के ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और एक ग्रुप में पांच टीमें होंगी. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जायेगा.

हर एक ग्रुप की टॉप दो टीमें टूर्नामेंट में सुपर 8 की रेस में आगे बढ़ेंगी. उसके बाद क्वालीफाइंग टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा जिसके एक ग्रुप में 4 टीमें होंगी.

- Advertisement -

इसके बाद टॉप 2 टीमें क्वालीफाइंग टीमें नॉकआउट फेज में प्रवेश करेंगी. जिसके बाद सेमीफ़ाइनल और चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीमें एक दूसरे से खेलेंगी.


भारत कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप:

भारत अभी तक केवल एक ही बार T20 वर्ल्ड कप जीता है । जो 2007 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर पहला T20 विश्व कप जीता था । भारत ने यह T20 विश्व कप का पहला संस्करण था. पहले टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी.

पिछला T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) किसने जीता:

पिछले संस्करण यानी अंतराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट T20 विश्व कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी. जिसका फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर वर्ष 2022 का टाइटल अपने नाम किया था. यह जीत इंग्लैंड के लिए T 20 World Cup के ऐतिहास की दुसरी जीत थी, इससे पहले इंग्लैंड 2010 में चैंपियन बना था।

- Advertisement -

FAQ : ICC T20 World Cup | आईसीसी टी20 विश्व कप


प्रश्न: T20 World Cup 2024 कब है ?

उतर: आगमी आइसीसी पुरुष क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का अयोजन दिनांक 4 जून से 30 जून 2024 तक होगा ।

प्रश्न: T20 World Cup 2024 कहा खेला जाएगा ?

उत्तर: T20 World Cup 2024 का 9वा संस्करण वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त में खेला जाएगा । यह दोनो सयुक्त रूप से इस टर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

प्रश्न: T20 World Cup 2024 में कितनी टीमें खेलेगी ?

उत्तर: आइसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 राष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेगी। इन 20 टीमों को को 4 ग्रुप में 5-5 टीमों में विभाजित की जायेगी।

प्रश्न: T20 World Cup 2022 किसने जीता था ?

उतर: T20 World Cup 2022 का खिताब इंग्लैंड टीम ने जीता था।जिसका फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान और इंगलैंड के मध्य खेला गया था।

Share This Article
Leave a comment