भारत के पास है अभी भी ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका

newsrna.in

वर्ल्ड कप में फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से होने वाली टी20 सीरीज के लिए तैयारी करना शुरू कर दी है आपको बता दे की कंगारू टीम अभी भारत में ही रुकने वाली है। यहां वो भारत के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने वाली है। भारत के पास एक अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला लेने का और उन्हें सबक सिखाने का …

ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैचों में बदला लेने का मौका

वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद भारत के फैंस काफी निराश है , पर आपको बता दे की इंडिया के पास एक अच्छा मौका है ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरीके से धूल चटाने का और उनसे फाइनल की शर्मनाक हार का बदला लेने का। वर्ल्ड कप के बाद ही ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जो 23 नवंबर से शुरू हो रही है इसे शुरू होने में केवल 2 दिन बाकी है। पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सभी मुकाबले शाम को 7 बजे से शुरू होंगे। इनके अलावा बाकी मैच तिरुवनन्तपुरम, गुवाहाटी, रायपुर और बेंगलुरु में खेले जायेगे . इससे सुनहरा मौका भारत को शायद ही मिले फिर बाद में अपनी हार का बदला लेने का

इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसम्बर को बेंगलुरु में खेला जाएगा , भारत ऑस्ट्रेलिया से इस सीरीज में 5 मुकाबले खेलेगा जो सिर्फ 11 दिन के भीतर ही खेले जाने है अगर भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो भारत के फैंस और खिलाडियों को सुकून और राहत की सांस मिलेगी और ये ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का एक अच्छा अवसर है।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा अक्षर पटेल, (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा।

ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका दौरा

ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज को खेलने के बाद भारत टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होगा जो 10 दिसंबर को को साउथ अफ्रीका के डरबन में टी20 मैच से शुरू होगा , यहाँ भारत को सबसे पहले 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच फिर अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।

Share This Article
2 Comments