दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज या विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले क्विटन डिकॉक ने क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने एक ही मैच में विकेट के 6 कैच पकड़े का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया है। अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के दोनों के जब मैच हो रहा था विश्व कप 2023 में उनको ये कारनामा रचाया। वे अपने ही देश के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को पीछे करके ये रिकॉर्ड अपना नाम किया.
इसके अलावा मार्क बाउचर या मोनर्ने वान वीक डोनो ने 4 – 4 कैच पकड़े थे। पर अब ये रिकॉर्ड डिकॉक के नाम हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ डिकॉक ने 6 कैच पक्के या आधी से ज्यादा टीम को चलता किया। इनमें इब्राहिम जादरान, कैप्टन शाहिदी, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, रसीद खान और नूर अहमद शामिल हैं।
इसके साथ ही वो विकेटकीपर के रूप में एक ही मैच में सबसे ज्यादा बल्लेबाज को आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट या पाकिस्तानी विकेटकीपर सरफराज अहमद की बराबरी कर ली है।
क्विंटन डिकॉक ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ बनाया ये रिकॉर्ड
By newsrna.in
Published on: